शिवपुरी। नगर के युवा नेता अमन राकेश गुप्ता नगर के अनेक हिस्सों में सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहे थे। इसी बीच फेसबुक पर उनकी पोस्ट जबरदस्त चर्चा में आकर शेयर होने लगी। जिसमें अमन ने लिखा एसडीएम ने उनको छिड़काव न करने कहा रोक दिया।
एसडीएम बोले रोका नही पास बनवाने कहा
जबकि इधर एसडीएम अरविंद वाजपेयी ने कहा कर्फ्यू लागू है। छिड़काव अच्छा काम है, उसे जारी रहना चाहिये। हमने सिर्फ कर्फ्यू पास बनवाने बोला। वह भी उन्ही के फायदे के लिये पुलिस रोकेगी टोकेगी नहीं।
यह लिखी थी फेसबुक पर अमन ने पोस्ट
'शहर को सेनेटाइज कर हम कौनसा गुनाह कर रहे श्रीमान...
आप सभी प्रियजन बुजुर्गों एवं भाइयों से हाथ जोड़कर माफी चाहता हूं कि मैं कल से शहर को सेनिटाइज नहीं कर पाऊंगा क्योंकि अभी अभी माधव चौक चौराहे पर शिवपुरी एसडीएम साहव ने हमें ऐसा करने से रोक दिया।उनका कहना है कि आप कल से शहर को सेनिटाइज नहीं करोगे... हम करेंगे । आपसे पूछना चाहता हूँ कि क्या शहर को सेनेटराइज कर हम कोई गुनाह कर रहें हैं क्या..? ये सवाल अब हमको नहीं शिवपुरी की जनता को जिला प्रशासन से पूछना चाहिए।'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें