प्रायवेट अस्पतालों में होगा आयुषमान कार्ड वाले कोरोना रोगियों का निशुल्क उपचार
20 प्रतिशत पलंग आरक्षित करने के आदेश
शहर के तीन नए निजी अस्पताल अनुबंधित
शिवपुरी। कोरोना महामारी के बढते प्रकोप के बीच कोरोना से पीडित गरीब रोगियों के लिए राहत भरी खबर है कि अब आयुष्मान कार्ड वाले गरीबों का उपचार प्रायवेट चिकित्सालयों में निशुल्क होगा। इतना ही नहीं उनके लिए 20 प्रतिशत पलंग आरक्षित रखने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। जिले में आयुषमान योजना अंतर्गत कोविड का उपचार करने के लिए एमएम हाॅसपीटल, नवजीवन हाॅस्पीटल तथा पीपुल्स हाॅस्पीटल को अनुबंधित किया गया है। सिद्धि विनायक हाॅस्पीटल पूर्व से ही आयुष्मान योजना में अनुबंधित है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा एएल शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन ने आयुष्मान भारत योजना के तहत कोरोना रोगियों के उपचार हेतु निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के तहत जिले में कोरोना का उपचार कर रहे निजि चिकित्सालयों को तीन माह के लिए अनुबंधित किया जाने सहित ं आयुषमान के रोगियों के लिए 20 प्रतिशत पलंग भी आरक्षित करने के निर्देश दिए गए थे। इनके पालन में शिवपुरी शहर के एमएम हाॅस्पीटल, नवजीवन हाॅस्पीटल तथा पीपुल्स हाॅस्पीटल को अनुबंधित किया गया है वहीं सिद्धि विनायक हाॅस्पीटल पूर्व से आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत पूर्व से अनुबंधित है। जिसे भी आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत कोविड रोगियों का उपचार करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एएल शर्मा ने बताया कि शहर के निजी चिकित्सालयों में आधे सैकडा से अधिक कोरोना पोजेटिव रोगी भर्ती हैं लेकिन इन रोगियों में गरीबों की संख्या न के बरावर है। शासन द्वारा जारी निर्देशों के बाद अब गरीबों को भी निजी अस्पतालों में उपचार कराने के लिए रास्ता खुल जाएगा क्योंकि गरीब कोरोना रोगियों का उपचार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत होगा जिसका भुगतान शासन द्वारा योजना अनुसार किया जाएगा। डा शर्मा ने बताया कि यदि रोगी के पास आयुष्मान कार्ड नही है और वह पात्र हितग्राही है तो उक्त अस्पतालों में आयुषमान मित्र नियुक्त किए जाएंगे जो रोगी से आवश्यक दस्तावेज लेकर तत्काल आयुषमान कार्ड बनाने की कार्यवाही करेंगें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें