Responsive Ad Slot

Latest

latest

जरूरतमन्द असहायों के दरवाजे पर "आस" बनकर पहुँच रहे सोशल वर्क फॉर हैप्पीनेस ग्रुप के सदस्य

शुक्रवार, 21 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। महामारी व् लॉकडाउन के इस समय में युवा समाजसेवी विवेक एनके धाकड़, विपिन धाकड़ अपने दोस्तों के साथ मिलकर बस्तियों व आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमन्द निर्धन परिवारों तक राशन पहुंचा रहे है। जरूरतमन्द परिवारों को राशन के साथ साथ सब्जी दाल, तेल का पैकेट, चावल, धनिया, मिरची, हल्दी पैकेट, नमक का पैकेट आलू, प्याज मुहैया कराया जा रहा है और जहाँ तक सम्भव होगा राशन वितरित करने का सिलसिला जारी रहेगा। बस कोई भी असहाय भूखा न रहे। किसी को भी राशन की समस्या हो इन नंबर पर कॉल/मैसेज 8889015902, 8878164499 करे। विवेक एनके धाकड़ ने सभी से सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमो का पालन करने, घर में सुरक्षित रहने, बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने और कोविड संबंधी नियमो का पालन करने की अपील की है। ग्रुप से जुड़े सभी दोस्त मिलकर  निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129