अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में वैश्विक कोरोना महामारी में सर्व कल्याण के लिए गृहे गृहे गायत्री यज्ञ का हुआ आयोजन
शिवपुरी। गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान मे वैश्विक कोरोना महामारी के शमन, वातावरण शोधन, स्वास्थ्य संवर्धन, प्राणीमात्र के कल्याण एवं दैवीय अनुदान प्राप्त करने हेतु, शहर के सैकड़ों परिवारों में हुआ गायत्री मंत्र के जाप अनुष्ठान के साथ यज्ञ का आयोजन। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शहर के राघवेंद्र नगर निवासी मनोज सोनी पूर्व आचार्य सरस्वती विघापीठ शिवपुरी एवं नगर सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शिवपुरी अपने परिवार जनो के साथ सभी के कल्याणार्थ, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दमन हेतु पर्यावरण शुद्ध करने हेतु हानिकारक कीटाणुओं के शमन हेतु दैवीय वातावरण निर्मित करने हेतु स्वास्थ्य संवर्धन हेतु विश्व शांती एवं सम्रद्धि हेतु प्राणी मात्र के कल्याण हेतु दैवीय अनुदान प्राप्त करने हेतु अपने घर की प्राणवायु का स्तर बढाने हेतु,इसके अतिरिक्त ऐसे अनेकानेक महत्वपूर्ण बिंदु हैं जिनके कारण हमे अपने दैनिक जीवन मे यज्ञ को शामिल करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें