ग्वालियर। दीनदयाल नगर निवासी ट्रेक्टर व्यवसाई राजकुमार शर्मा 27 को पॉजिटिव होने के बाद जब ब्लेक फंगस से ग्रसित हुए तो डॉक्टर ने उन्हें हर दिन 6 इंजेक्शन लगने हैं। यानि 100 में से महज 20 इंजेक्शन का इंतजाम उनकी बेटी रेणु कर सकी है। उसने बीते रोज सीएम शिवराज मामा से मदद की गुहार लगाते हुए इंजेक्शन की डिमांड की थी लेकिन मामा के मौन रहते रेणु की आवाज मुम्बई में सोनू सूद ने सुनी। लेकिन जो इंजेक्शन उन्होंने भेजने की बात की वह डॉक्टर की डिमांड से अलग हैं। अब सोनू दूसरे इंजेक्शन भेजने की बात कह रहे हैं। इधर रेणु ने कहा कि नेताओ के फोन तो आ रहे मदद नहीं मिल रही। उल्टे कई ठगों के फोन 12 हजार में इंजेक्शन दिलवाने के आ रहे हैं। उसका कहना है कि प्लीज ऐसे हालात में तो यह सब न करो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें