शिवपुरी। नगर के ख्यातिनाम पेट्रोल पम्प व्यवसायी समीर पुत्र आईपी गांधी के कलक्ट्रेट रोड स्थित घर पर किसी बुर्काधारी ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। नोकर के हाथ में गोली लगी। हमलावर को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। हमलावर किचन में जा घुसा था। यहां बर्तन बाई काम कर रही थी जिस पर उसने 3 फायर किये लेकिन गोली नहीं चली। तब तक नोकर आ गया जिसे देखते ही अगला नोकर चन्देल पर किया हो उसके हाथ पर लगा। हालांकि नोकर ने उसे दबोचकर जमीन पर पटक लिया और सीने पर बैठ गया। बाद में समीर मौके पर गए जिन्होंने पुलिस को बुलाया एसपी राजेश चन्देल टीआई मौके पर पहुंच गए थे। जिस दौरान घटना हुई समीर ओर किसी को बाहर तक छोड़ने घर के बाहर ही मौजूद थे लेकिन बुर्काधारी नजर बचाकर सीधे घर के अंदर घुस गया और किचन तक जा पहुंचा था।
पहले भी हुई लूट
बता दें कि समीर गांधी की पम्प से बैंक रुपये जमा करने जा रही कार पर सावरकर पार्क के सामने कई साल पहले फायरिंग कर 22 लाख की लूट झाँसी के बदमाशो ने की थीं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें