शिवपुरी। नगर के जानेमाने समाजसेवी राकेश जैन आमोल ने कोविड के नियमों पर सवाल उठाते हुए कलक्टर अक्षय सिंह के नाम पाती लिखी है। देखिये क्या लिखते हैं जैन।
'परम आदरणीय,
कोविड-19 से हमारा शिवपुरी जिला भी अछूता नहीं था ,लेकिन शिवपुरी शहर के शानदार जनप्रतिनिधियों ,प्रशासन, समाजसेवियों ,पत्रकार साथियों और आमजन की मदद से हम धीरे-धीरे सफलता के पायदान की ओर आगे बढ़ रहे हैं ,लेकिन जैसे-जैसे सफलता की ओर आगे बढ़ रहे हैं वैसे -वैसे यदि कुछ कमियों की ओर कोई इशारा कर भी रहा है तो उसको विचार तो किया ही जा सकता है ,हम सब कुछ बहुत अच्छा कर रहे हैं अब जिन व्यक्तियों को कोविड-19 पॉजिटिव आ रहा है उनको उनके घर पर समुचित आइसोलेशन की व्यवस्था होने के बावजूद भी जबरदस्ती से आइसोलेशन सेंटर में ले जाया जा रहा है ,जबकि वह व्यक्ति आइसोलेशन सेंटर की अपेक्षा अपने घर पर अपने आपको ज्यादा सुरक्षित और जल्दी ठीक होने की स्थिति में महसूस कर रहा है ,तो फिर इसमें जिद किस बात की ?हो सकता है कि कुछ लोग प्रशासन को ऐसे नजर आये हों जो कि कोविड पोजिटिव होने के बाद व्यवस्थित तरीके से अपने घर पर आइसोलेटेड नहीं हुए हो ,जिनसे की संक्रमण ज्यादा फैलने की संभावना हो ?हो सकता है उन लोगों की कुछ आर्थिक मजबूरियां भी रही होंगी ?लेकिन जो व्यक्ति सक्षम है उसके साथ तो इस प्रकार का बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए , प्रशासन चाहे तो उसके घर पर होम आइसोलेशन की व्यवस्था से संतुष्ट होने के बाद ही उसको घर पर रहने की सुविधा दें।इस संबंध में काफी लोगों से चर्चा करने के बाद, वरिष्ठ राजनेताओं की जानकारी में मामले को ले जाने के बाद, प्रशासन के मुखिया की जानकारी में ले जाने के बावजूद भी इस बात को ना तो गंभीरता से सुना गया और ना ही उस पर कोई एक्शन लेने का प्रयास किया है, क्या जितने भी लोग कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं वह सभी कोविड आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेटेड हैं ,शायद नहीं है? और सायद भविष्य में होंगे भी नहीं? प्रशासन के द्वारा अब तो ये भी कहा गया है कि मध्य प्रदेश शासन का यह निर्णय है कि जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आएगा उसको कोविड आइसोलेशन वार्ड में ही रहना होगा ,यदि यह सही है तो फिर प्रशासन पूरी शक्ति के साथ जो व्यक्ति घर पर होम आइसोलेटेड हैं उनको भी कोविड सेंटरों में भर्ती कराये, जिससे कि हमारा शिवपुरी जिला इस महामारी से और बेहतर ढंग से निबटने में सक्षम होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें