शिवपुरी। जैन पाठशाला के तत्वावधान में पारस जैन मूर्तिपूजक संघ के सानिध्य में 18 प्लस वैक्सीनेशन कैंप व वृक्षारोपण कार्यक्रम चिदानंद जी महाराज साहब के दीक्षा दिवस एवं भाई हितेश जीके नवीन दीक्षा उपलक्ष में आराधना भवन दुर्गा टॉकीज के सामने संपन्न हुआ जिसका शुभारंभ समाज के अध्यक्ष श्री दशरथ मल जी सांखला समाप्त एवं समापन एसपी श्री राजेश चंदेल द्वारा किया गया। पाठशाला के अध्यक्ष अमर जैन एवं संदीप पारख टीम सदस्य रितेश गूगलया अजय सांखला सौरव सांखला पंकज भंडावत संजय सकलेचा राजीव नाहटा वरिष्ठ सदस्य तेजमल सांखला लाभचंद जी धर्मेंद्र गूगल या मुकेश भंडावत विजय पारख अवसर मार्गदर्शन देते रहें।
यह भी किया दान दिए

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें