शिवपुरी। भौंती थाना अंतर्गत बामौर टीला रोड पर आज एक लाश मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस और जिला स्तर से एफएसएल टीम डॉक्टर एचएस भरदिया के नेतृत्व में मौके पर पहुंची तो देखा म्रतक की लाश नग्न अवस्था में पड़ी हुई है। शरीर व गले में चोट के निशान भी नजर आए। पास में बाइक पड़ी हुई थी। डॉक्टर भरदिया के अनुसार चोट के निशान हत्या की पुष्टि कर रहे हैं। लेकिन भौतिक सत्यापन, शव निरीक्षण के बाद यह भी लग रहा है कि हत्या कहीं अन्यत्र कर लाश को यहां फेंका गया है। म्रतक संजीव 32 पुत्र श्यामलाल प्रजापति की लाश है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना को दुर्घटना दिखाने के लिये लाश सड़क किनारे फेकने का अंदेशा भी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें