डेनडरी। सर्व ब्राह्मण समाज युवा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र भारद्वाज डेड़री ने अपने ग्रह ग्राम डेड़री में घर पर ही भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई। परिवार के साथ सभी विप्र समाज को आग्रह किया कि घर पर ही भगवान परशुराम जयंती मनाए। कोरोना महामारी में घर पर ही रह कर मनाई परशुराम जयंती। इस अवसर पर साथ रहे कैलाश नारायण भारद्वाज, संजय भारद्वाज, सुनील भारद्वाज, हेमंत भारद्वाज, अनंत भारद्वाज, विशाल भारद्वाज, सानू भारद्वाज, विशाल भारद्वाज मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें