पोहरी। (अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट) ग्राम परीक्षा में एक बालक की पानी में तलाश की जा रही है। जिले से होमगार्ड की रेस्क्यू टीम देर रात तक राजू आदिवासी की तलाश रेस्क्यू कर कर रही है। आज यह बालक अपनी माँ के साथ गया था। जब मां कपड़े धोने लगी तभी बालक पानी मे जा गिरा। पोहरी पुलिस को जानकारी लगी तो मौके पर एसडीओपी निरंजन राजपूत, टीआई तिमेश छारी गए। तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें