शिवपुरी। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल के निर्देशन में पुलिस द्वारा शुरू की गई सीनियर सिटीजन हेल्पडेस्क एवं पुलिस एम्बुलेंस सर्विस, लोगों को लगातार मदद पहुंचा रही है। शिवपुरी शहर हेतु सीनियर सिटीजन हेल्प डेस्क एवं कोविड-19 पेशेंट के लिये इमरजेंसी पुलिस एंबुलेंस सर्विस सेवा शुरू की गई है जो लगातार आमजन के लिए मददगार साबित हो रही है, शहर के जो भी सीनियर सिटीजन घर में अकेले हैं तथा उन्हें दवाईयां एवं अति-आवश्यक सामान की आवश्यकता पड़ रही है। शिवपुरी पुलिस द्वारा उनके लिए हेल्पलाइन नंबर 7049123434 पर काल आने पर तत्काल संम्पर्क कर दवाईयां एवं अति-आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है। साथ ही साथ शिवपुरी पुलिस शहर के कोविड-19 पेशेंट हेतु एमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस सेवा के माध्यम से भी मदद कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें