शिवपुरी। अक्सर ड्यूटी निरस्त के मामले तो देखने सुनने मिलते हैं लेकिन कोई स्वेक्षा से ड्यूटी लगाने के लिये अपने अधिकारी के पास आवेदन दे, यह मामला थोड़ा चोंकाने वाला लगता है। यह साहसिक पहल जिले के ग्राम परीक्षा हाई स्कूल के माध्यमिक में शिक्षक रानी कुशवाह ने की है। जिन्होंने कोरोना के दौरान अपनी ड्यूटी लगाने की बात कही है। जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडेय को दिये आवेदन में शिक्षक रानी ने लिखा वह फलां जगह पदस्थ है। कोरोनाकाल कांल में ड्यूटी देना चाहती है, कृपया उसकी ड्यूटी लगाई जाए। हम इस असल योद्धा रानी के जज्वे को सलाम करते हैं। क्योंकि किसी गंभीर बीमारी बीपी, शुगर आदि से पीडित शिक्षक तो ठीक, लेकिन कई समर्थ शिक्षक ड्यूटी से किनाराकशी करते हैं ऐसे में रानी की पहल सेल्यूट के काबिल है। मामा का धमाका डॉट कॉम टीम की तरफ से रानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना।
कदम प्रशसनीय: कलक्टर
कलक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल ने कहा कि फर्ज को इस जज्बे से निभाने के लिये रानी का कदम प्रशसनीय है। जिले के अन्य कर्मचारियों को इससे प्रेरणा मिलेगी एसी उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें