शिवपुरी। नगर में आज पुलिस ने एक कोरोना पॉजिटिव को पकड़कर अस्पताल भर्ती कराया। दरअसल यह हाथठेले वाला था जो पॉजिटिव आया लेकिन पेट की खातिर बाजार में केरी बेचने निकल पड़ा। किसी शुभचिंतक ने जानकारी दे दी सो पकड़ लिया गया। हालांकि कोरोना पॉजिटिव होकर इस तरह बाजार में घर घर केरी के साथ कोरोना वितरण गलत बात है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें