शिवपुरी। नगर के कुछ युवा कोरोना योद्धा साबित हो रहे हैं। आज कुछ युवा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मरीजों को पानी की बोतल, बिस्कुट के पैकिट दिए। कमल गर्ग ने बताया कि
नेकी का काम करने हमारी टीम जुट गई है। 2 मई 2021 को मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में जाकर कमल गर्ग एवं उनके मित्र अंकित सोनी, विशाल गुप्ता, अंकित अग्रवाल, शिवम और विदित ने सेवा कार्य किया। उन लोगो का कहना है की नेकी के काम को करने से अब हम और हमारे मित्र खुद को पीछे नहीं रख पा रहे। इसी क्रम में आज मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में जाकर मरीजो के लिए पानी की बोतल और britania marie gold biscuits स्वच्छा से भैंट किये साथ ही उनके परिजनों के लिए goodday buscuits रखवाये भी और वहाँ बैठे लोगो को बाटे भी।
ख़ास बात यह भी रही की वहाँ जाकर यह भी देखने और समझने को मिला की वहाँ किसी भी व्यवस्था की कोई कमी नहीं है। मरीजो के खाने पीने की उत्तम से उत्तम व्यवस्था है, कोविड वार्ड और आइसोलेशन वार्ड के मरीजो की सही ढंग से सेवा की जा रही है। कमल ने कहा कि उनके सामने ही कई परिजनों को उनके मरीज की स्तिथि क्या है, कैसे है डॉक्टर बता रहे थे। हिम्मत रखने को धैर्य रखने को कह रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें