शिवपुरी। शिक्षा विभाग के शिवपुरी जिले के समस्त कर्मचारियों की कोरोना ड्यूटीआ अंधाधुंध लगाई जा रही है अधिकारी वर्ग के लोग यह भी नहीं देख रहे हैं कि कोई कोरोनावायरस की किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है या फिर कोई स्वर्गवासी हो गया है या हॉस्पिटल में एडमिट है या घर पर कोरनटाइन है इसी तरह के आदेश सभी कुछ विकास खंडों जैसे खनियाधाना,और नरवर में ऐसी ड्यूटी लगाई गई है जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है पॉजिटिव अध्यापक इस बात का निवेदन करने के लिए जब शिक्षा विभाग के शिक्षक जिन अधिकारी महोदय के आदेश से यह ड्यूटी लगी है उन तक पहुंचते हैं तो या बात नहीं करते या कार्यालय में बाबूजी बात करते हैं हम जानते हैं अधिकारी महोदय हालांकि व्यस्त रहते होंगे हम ऐसा भी मानते हैं उनके पास बहुत जिम्मेदारी है हम यह भी स्वीकार करते हैं परंतु इस तरह पॉजिटिव लोगों की ड्यूटियां लगाने से कोरोना को बढ़ावा मिलेगा या हम इससे निजात पाएंगे यह हमारी समझ से परे है मैं जिलाधीश महोदय से निवेदन करता हूं कृपया ऐसे आदेशों पर रोक लगाने की कृपा करें आज हमारे जिलाधीश महोदय पर गर्व है उनकी मेहनत रंग ला रही है और शिवपुरी जिले में कोरोना के मरीज कम होते जा रहे हैं हम उनसे आग्रह करते हैं कृपया करके आदरणीय जिलाधीश महोदय इस ओर भी ध्यान देने की कृपा करें ध्यान आकर्षण के लिए और आपके फैसले के लिए समस्त अध्यापक जगत और शिक्षा विभाग सकारात्मकता से आप की ओर देख रहा है और विश्वास कर रहा है आपके फैसले का हम यह भी निवेदन करते हैं जिलाधीश महोदय से जो लोग कोरोना पॉजिटिव नहीं है उनकी ड्यूटीआ जहां भी चाहे आप लगाएं हम हमारे जिलाधीश महोदय के साथ में हैं उनका आदेश हमारे लिए सर्वोपरि था है और रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें