शासकीय अध्यापक संगठन का प्रयास लाया रंग
पिछोर। शिवपुरी शासन के निर्देशानुसार समस्त कर्मचारी एवं परिवारों को वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया जाना था जिस क्रम में शिवपुरी जिले के विकासखंड पिछोर के बीआरसीसी अभय प्रताप सिंह जादौन एवं खनियाधाना के बीआरसीसी मुकेश पटेरिया द्वारा निरंतर प्रशासन स्तर पर संपर्क स्थापित किया जिसका सार्थक परिणाम सामने आया शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता आनंद लिटोरिया प्रांतीय उपाध्यक्ष इरशाद हिंदुस्तानी जिला अध्यक्ष पवन अवस्थी के द्वारा निरंतर वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग करने की अपील प्रारंभ से ही की जा रही है एवं शासकीय अध्यापक संगठन की संपूर्ण टीम द्वारा पिछोर विकासखंड अंतर्गत बी आरसीसी कार्यालय मैं शिक्षकों एवं उनके परिवार जनों को वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हुआ जिससे शिक्षक समुदाय में एक आत्मविश्वास जागा
बीआरसीसी कार्यालय पिछोर मैं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर संजीत वर्मा बीआरसीसी अभय प्रताप सिंह जादौन बीएससी सुरेश शर्मा दिनेश भार्गव आनंद लिटोरिया मनदीप तिवारी दिनेश कछुआ रे सतीश शर्मा विनोद भार्गव अर्जुन मिर्धा सीएससी कृष्ण कांत शर्मा विजय शर्मा प्रतीक निखरा उपस्थित थे
आनंद लिटोरिया द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि शासकीय अध्यापक संगठन निरंतर विपदा के समय सरकार एवं अध्यापकों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है हम हमारे अध्यापक भाइयों जिनका की देहावसान कोरोना के कारण हुआ है निरंतर उनकी मांग प्रमुखता से शासन के समक्ष रख रहे हैं एवं जिन अध्यापक बंधुओं की शिक्षक बंधुओं की ड्यूटी किसी भी शासकीय कार्य में संलिप्त लगी हुई है उसको वैक्सीनेशन कराना हमारा प्रमुख उद्देश्य है जिस क्रम में आज दिनांक 28 माई 2021 को विकासखंड स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया गया है जिसमें पिछोर विकासखंड में बीआरसीसी पिछोर अभय प्रताप सिंह जादौन एवं उनकी संपूर्ण टीम निरंतर सहयोग प्रदान कर रही है निरंतर अध्यापक हित में कार्य कर रही है ठीक उसी प्रकार खनियाधाना विकासखंड में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर महोदय बीआरसीसी महोदय मुकेश पटेरिया जी एवं उनकी संपूर्ण टीम अध्यापक हित में निरंतर टीकाकरण में पूर्ण सहयोग कर रही है आगामी समय में एक लक्ष्य के रूप में हम इसको लेंगे और हम अपने अध्यापक एवं उनके परिवारों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखते हुए आगे बढ़ाएंगे
विगत दिनांक 27 मई 2021 को बीआरसीसी शिवपुरी श्री अंगद सिंह तोमर जिला अध्यक्ष पवन अवस्थी एवं शिवपुरी की संपूर्ण टीम द्वारा एक लक्ष्य को हासिल कर एक दिनांक में 500 लोगों का वैक्सीनेशन कराया जो मध्यप्रदेश में एक रिकॉर्ड है इसलिए शासकीय अध्यापक संगठन निरंतर वैक्सीनेशन एवं अध्यापक हित में लगातार कार्य करता रहा है आगे भी करेगा।
अपील
विकासखंड पिछोर के शासकीय अध्यापक संगठन के अध्यक्ष सतीश शर्मा जिला महासचिव मनदीप तिवारी विकासखंड वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद भार्गव एवं संपूर्ण टीम ने अपील की है कि कोरोना मुक्त कराने के लिए हम स्वयं टीकाकरण कराएं अपने परिवार का कराएं अपने पड़ोसियों को सहयोग प्रदान करें

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें