शिवपुरी। जिला अस्पताल में ए नेगेटिव रक्त की उपलब्धता बहुत कम होती है। उसकी पूर्ति मृदुल शर्मा ने कल अपने जन्मदिन पर की। कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में अस्पताल जाकर मृदुल ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में राकेश कुशवाहा के लिए रक्तदान किया। मर्दुल शर्मा का ये 16 वां रक्तदान था। मंगलम ब्लड ग्रुप शिवपुरी मर्दुल शर्मा का आभार व्यक्त करता है। साथ ही रक्तदान मोटिवेटर निखिल चौकसे का भी आभार व्यक्त करता है और दोनों भाइयों के मंगलमय जीवन की कामना करता है।

Very pious Work. Mradul you are a true man
जवाब देंहटाएं