शिवपुरी। नगर के थोक सब्जी व्यवसाइयों ने 31 मई को अनाज मंडी मिट्टी प्रयोगशाला में बासित अली के मार्गदर्शन में वेक्सीन केम्प लगाया। इस दौरान सब्जी मंडी व्यवसाइयों व मित्र गणों ने वेक्सीन लगवाई। जिनमें मुख्य रूप से साबिर बाबूजी, पप्पू बाबूजी, असलम हुसैन, अल्ताफ राईन, शरीफ राईन, विक्की सरदार, प्रदीप जाट, हमीद राईन आदि ने वेक्सीन लगवाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें