शिवपुरी। एकता परिषद, महिला बाल विकास आदि के निर्देशन में जिले में किल कोरोना अभियान चलाकर ग्रामजन को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें वेक्सीन से ही जीवन रक्षा की जानकारी एकता परिषद के जिला संयोजक रामप्रकाश शर्मा की टीम दे रही है। आज एकता परिषद कार्यकर्ता सत्येंद्र सिंह खंडे बबलू आदिवासी उर्फ रामनिवास भुरा अमर सिंह आदिवासी सुरेंद्र आदिवासी सुखाराम आदिवासी उपस्थित रहे नरवर तहसील पहुंची।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें