शिवपुरी। श्रीमन्त माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन द्वारा 19 मई 2021 को आज PS होटल में + 18 से 44 उम्र का वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। 18 प्लस वैक्सीन केम्प श्रीमन्त माधव राव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन ने होटल पीएस में आयोजित किया।
जिसमें राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त सिस्टर अलका श्रीवास्तव और पुनम अटेरिया ने जिला अस्पताल की और से वैक्सीन लगाने का कार्य प्रतः 9 वजे से शुरू किया गया। शुरू करने के अवसर पर जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी एल शर्मा भी केम्प में पहुचे जहाँ श्रीमन्त माधव राव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन की ओर से उनका स्वागत और सम्मान किया गया *वियवस्थाओ का निर्वहन हरवीर रघुवंशी, पवन जैन और विजय शर्मा कर रहे है।
इस केम्प प्रमुख लोगो मे श्रीमन्त महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रहलाद यादव जी, योगेंद चंद्र भान यादव जी, भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रभात मिश्रा जी, व्राह्मण विवाह सम्मेलन के संयोजक राजेन्द्र पिपलोदा जी, सोनू राजावत जी,कोलारस जनपद सदस्य नवल जाटव जी ,राठौर समाज के राष्ट्रीय सचिव हरीओम राठौर जी उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें