ग्वालियर। महानगर के पाटनकर चौराहा स्थित ख्यातिनाम फर्म भारतीय प्रकाशन के मालिक एनडी सिंघल नहीं रहे। दिल्ली में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। आप शिवपुरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सांवलदास गुप्ता के दामाद थे। जबकि पिंटू, अतुल, अर्पित सिंघल के पिता थे। उनके निधन की खबर से समूचे ग्वालियर अंचल में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि स्वर्गीय सिंघल मर्दुभाषी, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे जबकि अंचल के निजी स्कूलों में भारतीय प्रकाशन सबसे बड़ा बुक सप्लायर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें