शिवपुरी। बड़कुल परिवार द्वारा बामौरकलां (पिछौर)PHC को उपहार स्वरूप ऑक्सीजन कनसंट्रेटर दिया गया है। बामोरकलां निवासी गहोई वैश्य महासभा के विकास मंत्री श्री मोहन बडकुल वर्तमान सरपंच बामोरकला श्रीमति मनोरमा-मोहन बड़कुल ने अपनी वैवाहिक वर्षगाँठ के अवसर पर 1 ऑक्सीजन कनसंट्रेटर बामौरकलां PHC को सौपकर परोकारी कार्य करके समाज के साथ साथ पूरे बामोरकला अंचल
के लिए इस समय संकट के समय बहुत ही सकारात्मक श्रेष्ठ कार्य कर समाज सहित गहोई वैश्य महासभा को गौरवान्वित किया।
इससे कइ जानें बच सकेंगी।
बड़कुल परिवार को बहुत बहुत मंगलकामनाएं, शुभकामनाए देते हुए चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे, महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी गण राकेश नीखरा, दिनेश गेडा, सहित गहोई समाज शिवपुरी के सामाजिक बंधुओं ने बधाइयां देते हुए दोनों पर मां बंगला वाली का आशीर्वाद बना रहे। वर्षगांठ की ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें