Responsive Ad Slot

Latest

latest

सेल्यूट कोरोना योद्धाओं: 'वाट्सअप' पर जुड़े 'विद्या मंदिर स्कूल के फ्रेंड्स', 'अब मेडिकल कॉलेज के 'अटेंडरों' को करा रहे मिलकर भोजन'

गुरुवार, 20 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
विद्या मंदिर स्कूल के भूतपूर्व छात्र संगठित होकर कर रहे करोना  पीड़ित परिजनों का सहयोग
शिवपुरी। बचपन के दोस्तों ने बड़े होकर इंसानियत की वो मिसाल पेश की है जिसे देखने वाले उनकी सराहना करते नहीं थक रहे। इन दोस्तों ने नगर के विद्या मंदिर हाइस्कूल से पढ़ाई की है। साथ खेले, पढ़े और फिर अलग अलग ओहदों पर जा पहुंचे लेकिन स्कूल के साथ अपने नगर शिवपुरी के लिये उनके दिलों में प्यार कभी कम नहीं हुआ। यही वजह रही कि इन दोस्तों ने कोरोनाकाल में कुछ बड़ा करने की ठानी।

तब लगा कि यह काम मिलकर ही हो सकता है। सो एक वाट्सअप ग्रुप तैयार किया गया। जिसमें सभी दोस्तों को इन कोरोना दिनों में कुछ कर गुजरने का संदेश दिया तो देखते ही देखते कारवां बनकर खड़ा हो गया। इस ग्रुप के सृजन कर्ता वैसे तो इन दोस्तों में से कई दोस्त हो सकते हैं। लेकिन हमने एडवोकेट पंकज आहूजा एवम अवनीश शर्मा से जब बात की तो उन्होंने बताया कि हम सभी विद्या मंदिर स्कूल के भूतपूर्व छात्र अपने स्तर पर समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद तो करते आ रहे हैं
लेकिन कोरोना महामारी के विकराल रूप को देखते हुए एहसास हुआ कि अब  सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता है। ऐसे में सभी का ध्यान कोरोना से पीड़ित परिजनों की तरफ गया और इसी के बाद शहर तथा शहर से बाहर रह रहे भूतपूर्व छात्रों के साथ गुरुजनों  ने व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर इसे मूर्त रूप दिया। शुरुआती  दौर में पंकज आहूजा, विशाल जोशी, कपिल, अनामिका, गरिमा, शशांक, अभिषेक, सुधांशु वत्स, नीरज के.के.भार्गव, विनोद शर्मा, दीपेंद्र, विदित, सुनील, उर्मिल, रेणुका, वर्षा, सागर आदि ने कोरोना पीड़ित के परिवार जनों को भोजन तथा आवास की पर्याप्त व्यवस्था कर इस कार्य को प्रारंभ किया।
जबकि अब इसे एक व्यापक रूप दे दिया गया है तथा भूतपूर्व छात्रों के ग्रुप ने यह संकल्प लिया है कि भविष्य में भी यदि शहर में कोई जरूरतमंद हो तो उसकी मदद के लिए यह छात्र ग्रुप सदैव प्रयासरत  रहेगा। 
कलक्टर, एसपी ने भी सराहा
मेडिकल कॉलेज में कोरोना पीड़ित के परिवारजनों का सहयोग करते देखकर कलेक्टर अक्षय सिंह एवम एसपी राजेश चंदेल ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए ग्रुप को प्रोत्साहित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129