Responsive Ad Slot

Latest

latest

'मोहित और रानू की नजर में छा गए रमन भैया'

सोमवार, 31 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर में कई युवा कोरोना योद्धा साबित हो रहे हैं। जिला अस्पताल में मंगलम प्रकल्प पर भोजन वितरण रानू रघुवंशी कर रहे हैं। तो वहीं अस्पताल में हेल्प डेस्क पर ड्यूटी के साथ नगर में राशन वितरण और जरूरतमंदों की मदद रमन अग्रवाल करते नहीं थक रहे। उनकी इस सेवा को लेकर रानू ने फेसबुक पर लिखा कि 'ये हैं हमारे रमन भैया, जैसा नाम वैसा ही इनका काम, कहीं भी रम जाते हैं, वैसे आपने या कई लोगों ने इन्हें अपनी गाड़ी से पूरे शहर में राशन या कुछ और मदद का सामान लादकर जाते हुये जरूर देखा होगा। क्या करें इनकी आदत ही ऐसी है किसी का फोन बजा नही की रमन भाई ने कहा, हओ भाईसाहब अभी आ रहा हूँ,
वैसे तो ये सेवा का हर काम करते हैं लेकिन एक काम जो मुझे इनकी तारीफ करने पर मजबूर करता है वह है कि ये लोगों को वेक्सीन भी लगवाते है लेकिन आम लोगों को नही बल्कि उन लोगों को जो वेक्सीन लगवाने चल कर नही आ सकते। ऐसी ही एक महिला जिनको चलने में परेशानी थी उन्हें वेक्सीन तो लगवाई ही बल्कि जब महिला ने ट्राइसाइकिल दिलवाने कहा तो रमन ने आश्वासन दिया कि जल्द कुछ करेंगे। तो हैं ना रमन कमाल के आदमी, लोगों की निश्वार्थ मदद करना और करके भूल जाना  इस इंसान की आदत है, शौक है, पेशा है बस आप समझ लीजिये की ये व्यक्ति इस शहर के लिए इंसान नही वरदान है।'
-
ऐसे संपर्क हुआ रमन का महिला से
नगर के एक और युवा तुर्क मोबाइल के ख्यातिप्राप्त व्यवसाई मोहित सडाना से यह महिला की जानकारी सामने आई थी। बकौल मोहित 'अभी 3 दिन पहले की ही बात है जब मेरे परिचित रमाकांत जी मुझे मिलकर बोले कि मोहित भैया, भाभीजी को बेक्सिन लगनी हैं और वो विकलांग असहाय हैं तब मेने रमन भैया से बात की तब हमने उनके वेक्सिनेशन के लिए ड्यूटी टाइम में डॉ संजय ऋषिस्वर से कहा, तो मैं ओर भैया बेक्सिन मदद के लिए सेंटर पहुचे तब उस महिला ने अपनी तकलीफ भी बताई की वह पैरों से लाचार हैं ओर घिसट के ही चल पाती हैै, ऐसा हमने स्वयं उनके वेक्सिनेशन के समय देखा तब उन्होंने कहा कि भैया आप लोग ओर सामाजिक संस्था इतनी मदद कर रही हैं तो आप हमको एक चेयर trycycle दिलवाने में मदद कीजिये, वेक्सिनेशन के बाद हमने उनको चेयर के लिए आस्वासन देकर स्कूटर से छुड़वा तो दिया लेकिन आज 2 दिन से मन मेंं यही प्रश्न है, कि हम उस महिला की मदद कैसे करे, मेरा आग्रह है प्रशासन से की वह इस नेक कार्य मे मदद करे 🙏वालेंटियर मोहित सडाना'

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129