शिवपुरी। राष्ट्र्पति के हाथों पुरस्कृत होकर प्रदेश और जिले का मान बढ़ा चुकी सिस्टर अलका श्रीवास्तव ने
आज विश्व नर्सिंग दिवस के मौके पर मंगलम संस्था को राशि दान दी। मंगलम और इस ग्रुप के सभी सदस्यों की ओर से हमारे नर्सिंग स्टाफ को कोटिशः शुभकामनाएं।
श्रीमती अलका मधुर श्रीवास्तव ने इस महान पेशे को अपनी सह्रदयता एवं सत्य निष्ठा से एक नई ऊंचाई प्रदान की है। आज उन्होंने मंगलम को 2100/-की सहायता राशि भेंट की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें