Responsive Ad Slot

Latest

latest

'बंगाल में फतह के साथ दीदी रिटर्न', 'खुद चुनाव हार गईं ममता'

सोमवार, 3 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
दिल्ली। देश विषम हालत में जा फसा इधर नेता नगरी चुनाव में उलझी रही। लंबी जंग के बाद रविवार को जो नतीजे सामने आए उनमें बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल के साथ पाडुचेरी के चुनाव परिणाम घोषित हुए। जिसमें बंगाल, केरल और असम में यथा स्थिति रही, सरकार रिपीट होने वाली हैं। बंगाल में तृणमूल, केरल में एलडीएफ, असम में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इधर तमिलनाडु द्रमुक सरकार बनाती दिख रही है। कांग्रेस उसके साथ है। जबकि पाडुचेरी में मामला उलझा दिख रहा है। दीदी रिटर्न पर हार गई खुद चुनाव
बंगाल में दीदी का जादू फिर चल गया। हालांकि बड़ी बात यह रही कि दीदी 
ममता बनर्जी को बीजेपी के शुभेंदु ने हरा दिया। अब पार्टी को विजय मिलने के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री दीदी ममता बनर्जी शाम 7 बजे राज्यपाल से मिलने जाने वाली हैं। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जीत का जश्न अभी नहीं होगा। जब कोरोना खत्म होगा, तब करेंगे इसका स्वागत। लड़ेंगे, जीतने तक। छोड़ेंगे किसी को नहीं। 
जीत के शिल्पी रहे प्रशांत किशोर
इधर दीदी की जीत के शिल्पी प्रशांत किशोर ने विजय मिलते ही कहा वे सन्यास ले रहे हैं। कोई और संभाले। बता दें कि इसके पूर्व जब बीजेपी 200 सीट से विजय का दावा जता रही थी तब  तृणमूल के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा था कि अगर भाजपा डबल डिजिट क्रॉस कर गई तो मैं अपना काम ही छोड़ दूंगा। चुनाव परिणाम ने उनके भरोसे की पुष्टि कर दी है। 
MP की दमोह में कांग्रेस जीती
मध्यप्रदेश के दमोह विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस के अजय टंडन ने 17089 वोटों से जीत दर्ज की है। बीजेपी चुनाव हार गई। 
लोग बंगाल से ही खुश
इधर देश भर में कोरोना के हाहाकार से सरकार, नेताओ को लेकर खासे गुस्से में हैं। ऐसे लोग कल बंगाल के परिणाम से ही बेहद खुश नजर आए। कई तरह की टिप्पणी करते रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129