शिवपुरी। भारत गाँव का देश है। अन्न से लेकर प्रतिभाओं का उदय यहां के ग्रामीण परिवेश से होता आया है। लगन, मेहनत के बूते अनेक युवाओं ने देश भर में अपना नाम कमाया है। इन्हीं प्रतिभाओं में शामिल एक प्रतिभा मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के एक छोटे से गाँव से पढ़लिखकर निकली और आज भोपाल जैसे महानगर में कैंसर रोग निदान की अलख जगा रही है। यहां तक कि ऑनलाइन फोन पर भी मरीजों को टिप्स दे रहे हैं। आइये मिलिये डॉक्टर विजय भार्गव केंसर स्पेसलिस्ट जवाहर लाल नेहरू केंसर हॉस्पिटल भोपाल से जो की मूल रूप से बेराड के ग्राम ऊँची बरोद के निवासी हैं। उनके पिता का नाम जगदीश भार्गव है। उन्होंने विश्व तम्बाकू दिवस के दिन एक वीडियो के माध्यम से लोगों को संदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें