Responsive Ad Slot

Latest

latest

अलर्ट: 'वेक्सीन पंजीयन ठग सक्रिय', 'राज्य सायबर पुलिस ने किया अलर्ट जारी'

गुरुवार, 13 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। कोरोना से बचाव के लिये देश भर में वेक्सिनेशन जारी है। अब 18 से लेकर 44 साल के लोगों के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है। इसी का फायदा ठगों ने उठाते हुए लोगों की निजी जानकारी, खाते की सफाई शुरू कर दी है। हर दिन करीब 3 शिकायत दर्ज हो रही हैं। ठगों ने ऑनलाईन पंजीयन के लिये कई एप बनाये हैं। जिसे मेसेज के जरिये आप तक भेजते हैं। अगर आपने गलती की ओर उनकी लिंक पर जानकारी भरी तो समझो आपकी वाट लग गई। सब खल्लास हो सकता है। यही वजह है कि प्रदेश की सायबर सेल ने कहा है कि इस तरह की किसी भी लिंक से सावधान रहें। कोई गड़बड़ हो तो इसकी शिकायत पुलिस थाने या फिर
www.cybercrime.gov.in या टोल फ्री नंबर 155260 पर दर्ज करवाये। 
ठग खुद का एप बनाकर आपको मेसेज भेजते हैं की एप डाउनलोड कीजिये। झांसे में आये आप तो खेल शुरू हो जाता है। वह लिंक पर क्लिक करके उस एप्लीकेशन को इंस्टाल करते हैं और इस तरह मोबाइल की कई परमीशन लेते हैं। ओके करने पर वह एप्लीकेशन अपना असली काम शुरू कर देती है और तब आपके पर्सनल फोटो, वीडियो, सारे कांटेक्ट, एसएमएस, वाट्सऐप की चैट, मोबाइल में सेव बैंकिंग के पासवर्ड, सारे ईमेल साइबर अपराधियों तक पहुंच जाते हैं। इसके अलावा हमारी जानकारी के बगैर यह एप हमारे सभी कांटेक्ट को मैसेज भेज सकता है। यह एक तरह की फिशिंग तकनीक है, जिसे "एसएमएस ​​वॉर्म" नाम दिया गया है। इसलिये सर्च, सोशल मीडिया अथवा अन्य संचार माध्यमों से किसी भी प्रकार के आए एसएमएस से प्राप्त किसी लिंक पर क्लिक नहीं करें।
अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे, ओटीपी, पिन, आधार नंबर, बैंक एकाउंट नंबर, डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी से शेयर न करें। साथ ही इस तरह के एसएमएस से बचें व बिना पुष्टि किए इस तरह के मैसेज को आगे फारवर्ड व शेयर करने से भी बचें। अपने मोबाइल को अपडेट करते रहे जो आपके मोबाइल को इस तरह के मालवेयर हमले से बचा कर रखते हैं।
आरोग्य सेतु एप सुरक्षित, इस पर ही कीजिये पंजीयन
वैक्सीन पंजीयन के लिए केवल Co-Win तथा आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन करना ठीक है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129