- गोपिन्द्र जैन की अगुवाई में धर्मेन्द्र जैन के सौजन्य से
शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल इस कोरोनाकाल के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर रिफलिंग की ऐसी सौगात लेकर आया है जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। 'लायंस सेंट्रल ऑक्सिजन सेवा' के नाम से शुरू यह नया कदम वैश्विक महामारी संकट की इस आपदा की घड़ी में किसी वरदान से कम नहीं। इसके लिये ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिलिंग की सुविधा प्लांट से क्रय दर पर ही उपलब्ध कराई गई है। धर्मेंद्र जैन (पत्ते वाले) 9425806000 केे सौजन्य से जरुरतमन्द लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
संपर्क
ऑक्सीजन सिलिंडर कलेक्शन पॉइंट संस्कार स्कूल, गुरुद्वारा के पीछे, शिवपुरी रहेगा। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के अध्यक्ष गोपिन्द्र जैन से उनके मोबाइल नम्बर 9425136469 पर किया जा सकता है।
मेडिकल उपकरण की अनूठी सेवा भी शुरू की
बता दें कि गोपिन्द्र जैन की निगरानी में क्लब ने इसके कुछ माह पहले मेडिकल उपकरण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है। जिसमें पलँग, चेयर, व्हील चेयर, नेबोलाइजर से लेकर कई अन्य सामान लोगों को घर ले जाने अल्प संकल्प पर उपलब्ध करवाया जाता है जिसे आवश्यकता के उपरांत वापिस जमा किया जाता है। ये दो कदम लायंस क्लब सेंट्रल की साख में चार चांद लगा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें