शिवपुरी। डर, तो कोई किनाराकशी करके कोरोना ड्यूटी से परहेज कर रहा है। इधर कुछ लोग मिसाल बन गए हैं। उसमें भी जिले की महिला शिक्षक की 2 नजीर हाल ही में प्रकाश में आई हैं। एक कल परीक्षा ग्राम की रानी कुशवाह जिसने डीईओ दीपक पांडेय को आवेदन देकर ड्यूटी लगाने की पेशकश की। तो दूसरी तरफ़ एक नवविवाहिता शिक्षक डिम्पल शर्मा भी मिसाल पेश कर रही हैं। मत्स्य विभाग के सेवा निवर्त असिस्टेंट डायरेक्टर की बहू डिम्पल की कोरोना ड्यूटी इसलिए मिसाल है कि वे ऑक्सीजन कंट्रोल रूम में ड्यूटी दे रही हैं। 25 अप्रैल को हाथ पीले हुए। हाथों की मेहंदी भी ठीक से नहीं छुटी और ड्यूटी का पत्र मिला। किसी भी युवती के जीवन में सात फेरे बड़े अरमान रखते हैं। एक ख़्वाब सजाया जाता है लेकिन तब धोधियापुरा स्कूल में पदस्थ शिक्षक डिम्पल जैसी योद्धा को देखकर खुशी होती है जो शादी के कुछ ही दिन बाद मोर्चे पर जा डटी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें