जागरूकता का असर
आदिवासी समुदाय वैक्सीनेशन को तैयार, एक स्वर में बोले कोरोना से बचाव के लिए हम लगवाएंगे टीका
शिवपुरी। कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जिले के आदिवासी समुदाय के बीच से कुछ ऐसी खबरें सामने आईं कि समुदाय वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं है। एकता परिषद ने प्रशासन के सहयोग से समुदाय को जागरूक करने के लिए जिले के 4 विकासखंडों में जागरूकता रथों की शुरुआत की। इन जागरूकता रथों पर प्रेरक की जिम्मेदारी समुदाय के जागरूक युवाओं के हाथों में सौंपी। युवाओं ने जाकर समाज के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया तो उनका वैक्सीन को लेकर भ्रम दूर हुआ और उन्होंने वैक्सीनेशन का हिस्सा बनने की सहमति दी। वैक्सीनेशन की शुरुआत से ही कुछ लोग भ्रम के शिकार हो गए और उन्होंने वैक्सीनेशन नहीं लगवाने का निर्णय ले लिया। कुछ ऐसी ही खबरें जिले के आदिवासी समुदाय से भी सामने आने लगीं। तब समुदाय के बीच लंबे समय से कार्य करने वाले एकता परिषद ने समुदाय को जागरूक करने के लिए 4 विकासखंडों में किल कोरोना रथ चलाने का निर्णय लिया। संस्था ने प्रेरकों का चयन भी समुदाय के बीच से ही किया गया। जिसका असर भी दिखाई देने लगा है।
एकता परिषद के जिला संयोजक रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि भानगढ़,मुडेरी, बूढ़ा डोंगर गांव में आदिवासी समुदाय के लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए सहमति जताते हुए स्वास्थ्य विभाग से गांव में या आसपास वैक्सीनेशन कैंप लगवाने की मांग करते हुए कहा कि हम सब एक साथ वैक्सीनेशन कराने के लिए तैयार है। हम स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर कैम्प लगवाने के प्रयास करेंगे।
- यह लोग दे रहे प्रेरणा

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें