Responsive Ad Slot

Latest

latest

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हुआ कार्यक्रम

सोमवार, 31 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
 विश्व तंबाकू निषेध दिवस के तहत जागरुकता सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मदकपुरा में किया
घर में स्मोकिंग करना हो सकता है खतरनाक- बच्चों की सेहत पर पड़ता है बुरा असर- डा पवन जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
शिवपुरी। तंबाकू का सेवन जानलेवा हो सकता है। ये जानते हुए भी दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप में तंबाकू ,बीड़ी व सिगरेट एवं गुटखा आदि का सेवन कर रहे हैं और ऐसे में उनपर कई जानलेवा बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है। घर में स्मोकिंग करना हो सकता है खतरनाक क्योकि बच्चो की सेहत पर पड़ता है बुरा असर जब आप 9 दिन नवरात्राी में मादक पदार्थो का सेवन छोड़ सकते हो तो 90 दिन भी छो़ड़ सकते है इसीलिए व्यसन पदार्थो को जितना जल्दी हो सकें छोड़ देना चाहिए यह कहना था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. पवन जैन , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लोगों को तंबाकू के सेवन से रोकने और उससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 31 मई को दुनियाभर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस यानी वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया जाता है इसी उददेश्य से शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी के द्वारा आज अति पिछड़ी वस्ती मदकपुरा में खुले परिसर में विश्व तंबाकू निषेद्ध दिवस पर जागरुकता सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि तंबाकू के सेवन से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार और तेजी से होती बढ़ोतरी को देखते हुए विश्व स्वास्थ संगठन यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने साल 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने की शुरुआत की थी। हालांकि पहली बार सात अप्रैल 1988 को यह दिवस मनाया गया था।  लेकिन उसके बाद 31 मई 1988 को एक प्रस्ताव पास हुआ और उसके बाद से हर साल 31 मई को यह दिवस मनाया जाने लगा।  विश्व तंबाकू निषेध दिवस के लिए हर साल एक थीम तैयार किया जाता है और उसी हिसाब से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस साल यानी साल 2021 का थीम है  कमिट टू क्वीट यानी छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के मनो चिकित्सक डा0 अर्पित बंसल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषो की स्क्रीनिंग करते हुए बताया कि तंबाकू के सेवन से कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों के होने का खतरा रहता है। इसमें फेफड़े का कैंसर, लिवर कैंसर, मुंह का कैंसर,कोलन कैंसर, गर्भाशय का कैंसर, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन और हृदय रोग जैसी बीमारियां शामिल हैं। इसीलिए आप इसका सेवन तत्काल रोकिए एवं जिला चिकित्सालय के मनकक्ष में मुझसे आकर मिले एवं आवश्यक परामर्श लें। कार्यक्रम में मेडिकल आफीसर डा0 निदा खान ने बताया कि गर्भवती माताओं को गर्भ काल में अगर किसी भी प्रकार का नशा किया जा रहा है या तंबाकू का उपयोग किया जा रहा है तो बच्चे का सर बड़ा या बच्चे के होठ जन्म के समय से ही कटे फटे होंठ या अविकसित हो सकते है। उन्होने कहा कि हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह चेतावनी दी है कि धूम्रपान करके और अपने फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को कोरोना से मौत का खतरा 50 फीसदी अधिक होता है। इसलिए कोरोना संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए धूम्रपान जैसे तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने में ही भलाई है। कार्यक्रम में समन्वयक प्रमोद गोयल ने कहा कि पूरे विश्व के लोगों को तंबाकू मुक्त और स्वस्थ बनाने के लिये तथा सभी स्वास्थ्य खतरों से बचाने के लिये तंबाकू चबाने या धुम्रपान के द्वारा होने वाले सभी परेशानियों और स्वास्थ्य जटिलताओं से लोगों को आसानी से जागरुक बनाने के लिये पूरे विश्व भर में एक मान्यता प्राप्त कार्यक्रम के रुप में मनाने के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पहली बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस को आरम्भ किया गया। आपको भगवान ने मुख दिया है उसके ऊपर  नाक दी है फिर आखें दी है सबसे उपर दिमाग दिया है तो कृपया अपने स्वास्थ्य का भला बुरा सोचे तभी कुछ सेवन करें। संस्था के रवि गोयल ने कहा कि पिछली बार आपको डा निदा खान ने आज के ही दिन तंबाकू छोड़ने की शपथ दिलायी थी जब उन्होने कार्यक्रम में संतोष सेन से बात की जो कि पिछली बार कार्यक्रम में आए थे तो संतोष ने बताया कि तंबाकू छोड़ना इस दुनिया का सबसे आसान कार्य है। मैं जानता हूँ क्योंकि मैंने ये करके दिखाया है शुरु में दिक्कत आती है पर डा0 निदा खान द्वारा जो मुझे सीख दी उस साहस एवं अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से इस बुराई से जंग जीत ली। कार्यक्रम में डा0 निदा खान ने इस वर्ष की थीम के अनुसार छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध के लिए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को तंबाकू छोड़ने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में डा0 पवन जैन, डा अर्पित बंसल,डा निदा खान, रवि गोयल , प्रमोद गोयल, कपिल, राहुल, राकेश राजे, आंगनवाड़ी सहायिका राधा यादव, सुपोषण सखी नीलम प्रजापति, आशा कार्यकर्ता अनीता पाल, मदकपुरा समुदाय की गर्भवती महिलाए एवं व्यसन में लिप्त पुरुषो ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129