भोपाल। सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन ने जून महीने में चरणबद्ध तरीके से कोरोना कर्फ्यू को हटाने की रणनीति बनाई है। जिसके लिये सुझाव आमन्त्रित करने मंत्री परिषद का गठन किया गया है। जिसमें सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्रियों को जगह दी गई है। इनमें पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा, मीणा सिंह मांडवे, कमल पटेल, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, डॉक्टर महेंद्र सिसोदिया, अरविंद भदौरिया, हरदीप सिंह डंग शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें