बदरवास की ब्यूटीशियन के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी
- मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट
केंट गुना पुलिस टीआई अवनीत शर्मा की बड़ी सफलता
- शव शिनाख्ति के 48 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा
- प्रेमी ने नाले में फेंक दिया था मोबाइल
गुना। बीती 1 मई 2021 को कैंट थाना पुलिस को बिलोनिया ग्राम के नजदीक एक अज्ञात महिला का शव हाईवे किनारे पड़ा मिला था। अज्ञात महिला का शव मिलते ही गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने केंट टीआई अवनीत शर्मा को तत्काल शव की शिनाख्ती कर प्रकरण का उचित अनुसंधान करने निर्देशित किया। जिस पर कैंट टीआई अवनीत शर्मा ने सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से मृतिका की पहचान करने का भरसक प्रयास किया। 5 मई को अज्ञात महिला के शव की पहचान लक्ष्मी तोमर उम्र 40 वर्ष हाल निवासी बदरवास के रूप में की गई जो बदरवास में रहकर ब्यूटी पार्लर संचालन का काम करती थी। शव की शिनाख्ती होते ही गुना पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल को तत्काल मामले का पटाक्षेप कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु आदेश दिया। प्रकरण की विवेचना के दौरान पाया गया कि मृतिका लक्ष्मी तोमर करीब 4 साल पहले गुना में पाकीजा मॉल में काम करती थी जहां उसकी दोस्ती संजय कोरी पुत्र केशव कोरी उम्र 29 वर्ष निवासी कोल्हुपुरा से हो गई थी। संजय कोरी 8 मई को गुना में किसी और लड़की से शादी करने जा रहा था, इसी बात को लेकर मृतिका लक्ष्मी तोमर और संजय कोरी के मध्य विवाद हो गया था। दोनों के बीच आपस में विवाद बढ़ जाने पर संजय कोरी प्रेमिका लक्ष्मी तोमर को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर गुना से बदरवास छोड़ने के बहाने ले गया और 30 अप्रैल को ही रात करीब 10:30 बजे बिलोनिया के पास हाईवे पर लक्ष्मी तोमर को उसी के दुपट्टे से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी जिस पर थाना कैंट में अपराध क्रमांक 490 /21 धारा 302 201 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी संजय कोरी ने लक्ष्मी तोमर का गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल ली और बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद मृतिका लक्ष्मी तोमर का मोबाइल अपने साथ ले आया था और कोल्हुपुरा में नाले में फेक दिया था आरोपी संजय कोरी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतिका लक्ष्मी तोमर का नाले में फेंका गया मोबाइल भी पुलिस ने तत्काल बरामद कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त डिस्कवर गाड़ी भी जप्त कर ली गई है। आरोपी संजय कोरी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। बता दें कि एसपी राजीव मिश्रा, एएसपी टीएस बघेल, म्याना एसडीओपी आकाश अमलकर के निर्देशन में इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने की सराहनीय कार्यवाही में केंट टीआई अवनीत शर्मा, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल उप निरीक्षक रेनू रावत, सहायक उपनिरीक्षक राकेश शिवहरे, आरक्षक माखन चौधरी आरक्षक कुलदीप भदोरिया की अत्यंत सराहनीय भूमिका रही है। उक्त टीम को गुना पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने 10000 के नकद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें