शिवपुरी। नगर के पोहरी रोड स्थित बस स्टैंड पर आज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। बस स्टाफ के लिए आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में बसों के स्टाफ ने वैक्सीनेशन कराया। शिविर के मौके पर बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष रणवीर यादव और मुकेश सिंह चौहान, विनोद शर्मा, शैलेंद्र चौहान सहित कई बस ऑपरेटर मौजूद रहे। इस दौरान कंडक्टर, चालक व स्टाफ को वैक्सीन लगाई गई। बस संचालकों का कहना था कि आने वाले समय में कोरोना से बचाव के लिए सभी को वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए। जो बस का स्टाफ रह गया है उसे भी जल्द वेक्सीन लगाई जाएगी। बता दें कि मुकेश सिंह चौहान की पहल पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर ने यह केम्प लगवाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें