शिवपुरी। शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी और व्यवसायी स्व. वीरचंद्र कोचेटा वीरू सेठ की धर्मपत्नी और स्थानकवासी जैन समाज शिवपुरी के अध्यक्ष राजेश कोचेटा की मां श्रीमति इंदूबाला कोचेटा का कल इंदौर में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थीं। 80 वर्षीय श्रीमति इंदूबाला कोचेटा के निधन से शिवपुरी के जैन समाज में शोक की लहर दौड गई है। उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 8 बजे रामबाग मुक्तिधाम इंदौर में हुआ। निधन की खबर से नगर में शोक की लहर है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें