शिवपुरी। किसी भी जिले के अच्छे और बुरे परिणाम के लिये कलक्टर जिम्मेदार होते हैं। यही कारण रहा कि आज जब 38% कोरोना के रिकॉर्ड से प्रदेश भर की किरकिरी बना शिवपुरी जिला जब कोरोना को हराकर विजेता बना तो प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलक्टर अक्षय सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने टॉप से कोरोना को बॉटम में लाने को लेकर कलक्टर की पीठ थपथपाई। यह नजारा वर्च्युअल ऑनलाइन वीसी में आज शाम को देखने को मिला। कलक्टर अक्षय ने जिले के उन इलाकों में टीम भेजी जहां स्वास्थ्य दल गया ही नहीं था। जिससे संक्रमण बढ़ा तो इधर सेम्पलिंग जिले के आला अधिकारियों में रोकी जिससे संक्रमण बढ़ता गया। नतीजे में 38 प्रतिशत ग्राफ जा पहुंचा। कलक्टर ने सेम्पलिंग बढाई। हर स्तर पर मोनिटरिंग की। लोगों को घरों से सेंटर, अस्पताल भिजवाकर इलाज करवाया। यही सब जानकारी जब सीएम शिवराज को मंत्री स्तर से दी गई तो उन्होंने कलक्टर अक्षय की तारीफ की। खास बात ये रही कि भोपाल के आला अधिकारियों ने तारीफ पर तालियां बजाकर का हौंसला बढ़ाया।
रियल हीरो मंत्री श्रीमंत भी रहीं मौजुद
कोरोना परास्त की रियल हीरो हमारी सभी की लाडली मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया भी बैठक में मौजूद रहीं। जिनकी अगुआई में कोरोना का युद्ध जिले में लड़ा गया।पलँग, ओक्सीजन, इंजेक्शन से लेकर हर स्तर पर उन्हीं का मार्गदर्शन विजय के रास्ते तक जिले को लाया। उन्होंने भी कलक्टर अक्षय के प्रयासों की सराहना की। मंत्री सिंधिया ने बताया कि जिले में अब ग्रामीण स्तर पर कोरोना से निपटने के लिए स्टाफ को ट्रेनिग पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर गोविंद सिंह देंगे। 100 बिस्तर का अस्पताल तैयार होगा।
आखिर कलक्टर अक्षय के कठोर निर्णय, एसपी राजेश चन्देल के पिछले अनुभव के साथ ट्यूनिंग और नगर के युवाओं, सीनियर समाजसेवी को साथ लेने, जिला अस्पताल की कमान डॉक्टर संजय, राजकुमार को देने जैसे अनेक ठोस कदम की वजह से जिस नगर में रोज 30 व्यक्तियों की मौत हुई। उसी नगर में आज 15 पॉजिटिव तो मिले लेकिन नगर में कोई पॉजिटिव नहीं मिला। अब ग्रामीण इलाके पर कलक्टर का फोकस है। रथ से जगरूकता के साथ साथ कई टीमो को उन्होंने ग्रामजन के बीच उतार दिया है जिसे देखकर लगता है हम हर स्तर पर जंग जीतेंगे।

वास्तव में हमारे कलेक्टर साहब श्री मान अक्षय Singh जी एवं एसपी साहब श्री चंदेल सिंह जी और हमारी विधायक श्रीमती यशोधरा सिंधिया और हमारे महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया और समाजसेवी लोगों की सराहनीय प्रयास से ही शिवपुरी जिला कोरोना को हराने में सफल हुआ है इसके लिए इन सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई इसके साथ साथ हमारा कर्मचारियों अमला जिसमें डॉक्टर्स नर्सेज हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हमारे शहर के एवं ग्रामीण क्षेत्र के बीएलओ भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपना कार्य सराहनीय ढंग से किया और जिस वजह से कलेक्टर साहब की प्रशंसा की गई एवं तालियां बजाई गई हमारे मुख्यमंत्री जी श्रीमान शिवराज सिंह चौहान जी का भी विशेष आभार जिन्होंने हमारे कलेक्टर साहब की इस कार्य के लिए प्रशंसा की इन सभी के मिले-जुले प्रयासों की में भी अपने परिवार सहित प्रशंसा करता हूं एवं ईश्वर इनको ऐसी ही शक्ति प्रदान करें इन सभी को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं मैं पंकज शर्मा नरेंद्र नगर chhatri रोड अलंकार नर्सरी के पास शिवपुरी हमारे पत्रकार महोदय श्री विपिन शुक्ला जी का भी बहुत-बहुत आभार जो समय समय पर हमें इतनी अच्छी अच्छी खबरें देते रहते हैं ऐसे ही पत्रकारों की आज समाज में आवश्यकता है धन्यवाद
जवाब देंहटाएं