1 हजार से कम का सामान नहीं करते होम डिलीवरी
- सेवफल 250, नारियल पानी 80
- एडवोकेट विजय तिवारी ने उठाई आमजन की आवाज
शिवपुरी। एक कोरोना, दुसरा लॉक डॉउन तीसरे भोजन की मजबूरी, बीमार हुए तो डॉक्टर एडवाइज पर फल खाने की मजबूरी लेकिन जिला प्रशासन की ढुलमुल रवैये के चलते नगर मे जमकर काला बाजारी की जा रही है। किराना के तय दुकानदार फोन नहीं उठा रहे। उठा भी लें तो मनमाने दाम बसूल रहे हैं। घर पर 1 हजार से कम का सामान नहीं दे रहे। इधर डॉक्टर फल खाने की बोकते सेव फल 250, नारियल पानी 80, संतरा 100, पपीता 60, मखाने 250 रुपये के 250 ग्राम। आखिर मजदूर, गरीब वर्ग की नगरी शिवपुरी के लोग कैसे इस कालाबाजारी का सामना करें। यह बात कलक्टर अक्षय सिंह से ख्यातिनाम एडवोकेट विजय तिवारी ने कही। उनका यह भी कहना है कि गलियों में सब्जी वाले आते हैं। मुहमाँगे दाल वसूलते हैं। प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है। इसलिये टीम गठित कर मुनाफाखोरो के विरुद्ध अभियान चलाकर छापे डाले जाए। जिससे जनता को राहत मिल सके।

ज्यादा सख्ती से हालात ज्यादा बिगड़ सकते है काम से कम रोज मर्रा की बस्तु मिल तो रही है
जवाब देंहटाएं