शिवपुरी। कोरोनाके बीच जनता कर्फ्यू के चलते लोग घरों में हैं। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में बिजली न रहने से ग्रामजन परेशान हैं। कोलारस और नरवर के कुछ ग्रामों में बिजली गुल होने पर कम्पनी के कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते।
केस- 1
कोलारस के आनंदपुर में बुरा हाल
पचावली। ( देवेंद्र भार्गव की रिपोर्ट) लुकवासा पावर हाउस के कर्मचारियों द्वारा ग्राम आनंदपुर को रात में लाइट न देने के कारण गांव गांव में बीमार व्यक्ति परेशान होते हैं। ग्राम आनंदपुर रेड जोन के अंतर्गत है गांव के सभी मेन रास्ते बंद कर दिए गए, ऐसी परिस्थिति में लाइनमैन फोन नहीं उठाते, स्विच ऑफ करके रखा है। पावर हाउस से कह दिया जाता है कि लाईन फाल्ट है। ग्रामजन परेशान हैं।
केस -2
नरवर के करई में यही हाल

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें