धार। मेरा यार बना है दूल्हा.. धार के कुक्षी से दुल्हन लिवाने निकले एक दूल्हे भाई अब कोरनटाईन सेंटर में भर्ती कराए गए हैं। दमदार सूट बूट पहनकर जिस वाहन में दूल्हे राजा दुल्हन लेने निकले रास्ते मे चेकिंग में पकड़े गए। तापमान अधिक मिला तो रेपिड टेस्ट में पॉजिटिव निकल आये। चालक तक पॉजिटिव निकला हालांकि वह भाग निकला। लेकिन दूल्हे को भर्ती कराया गया है।
कल एक युवक ने भोजन परसा 40 को चपेट में लिया
टीकमगढ़ की याद आ गई जहां एक युवक ने शादी में भोजन परसा, डांस कर गाँव घुमा। 60 में से 40 की बेंड बजा दी।
हर व्यक्ति पर कीजिये शक
अलर्ट कर रहें हैं कि कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव हो सकता। हो सकता है उसे पता भी न हो या फिर जानबूझकर घर से बाहर घूम रहा हो। इसलिए घर रहिये। शादी टाल दीजिये। बच गए तो शादी, व्यापार सब हो सकेगा। एक दूसरे से संपर्क बन्द कर लीजिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें