Responsive Ad Slot

Latest

latest

ग्रेट: 'ठगते देखा लोगों को तो' 'रमन' 'रह गए हैरान', अब 'कम कीमत पर देंगे' 'ऑक्सीमीटर, वेपोराईजर और सेनेटाइजर'

रविवार, 23 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कोरोना में जहां कुछ लोग समझ गए कि कल का भरोसा नहीं इसलिये आज जिंदगी जी लो, कुछ ऐसा कर लो कि मौत आ भी जाये तो गम न हो और समाज में कुछ मधुर यादें रह जाएं। जबकि कुछ लोगों ने शर्म बेच खाई, अधिकतम 500 रुपये वाला ऑक्सीमीटर 3000 तक में बेच डाला। खैर ऐसे ही फल, किराना, सब्जी व अन्य वस्तुओं को महंगे दाम पर बेचा जा रहा है। ये शायद वे इंसान हैं जिन्हें कल का ख़ौफ़ नहीं। नहीं जानते कि अंतिम यात्रा पर खाली हाथ जाना है। इधर कुछ बावरे लोग भी हैं। जो जान की परवाह छोड़कर कोविड वार्ड में मरीजों की जान बचा रहे हैं। जिनका कोई नहीं उनके सारथी बने हैं। इनमें शामिल समाजसेवी रमन अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता ऐसे ही रातदिन सेवा कर रहे हैं। अब इन दोनों ने मरीजों को ठगी से बचाने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर, सेनिटाइजर, वेपोराइजर ओरिजनल कीमत में उपलब्ध कराने की ठानी है। रमन ने बताया कि 2 दिन पहले जब उन्होंने 1 मेडिकल स्टोर पर  1 गरीब महिला को 800 रुपये का एक ऑक्सीमीटर लेते हुए देखा तो मन व्यथित हो गया, तब ऐसा लगा कि 800 रुपये वे खुद दे दें लेकिन पैसे देना उन्हें समस्या का हल नही लगा, इसलिए रमन ने अपने मित्रों के माध्यम से थोक व्यवसायी से बात की तो पता चला कि इस समय जो ऑक्सीमीटर लगभग 800 रुपये का दिया जा रहा है वह होलसेल में मात्र 480 रुपये का आ रहा है। उन्होंने खुद एक सेम्पल जांच के लिए मंगवाया, लेकिन जब रमन को दूसरा महत्वपूर्ण पहलू पता चला कि यह 480 वाला नीला ऑक्सीमीटर (बाजार में 650 से 800) का है और गलत रीडिंग भी बता देता है, इसकी कोई गारंटी भी नही जिससे लोग बिना वजह टेंशन में भी आ जाते हैं, सीधे डॉक्टर के पास जाते हैं। इसलिये रमन की सलाह है कि इसको लेने से बचें।
अब ये करने हुए तैयार रमन खुद देंगे रमन कहते हैं कि पल्स ऑक्सीमीटर व अन्य जरूरी वस्तुओ के सम्बंध में जब डॉक्टर मित्रो और पत्रकार आलोक एम इन्दोरिया, विपिन शुक्ला, समीर गांधी से बात की तो उन्होंने मुझे सुझाव दिया कि वालेंटियर्स सेवा हेतु वह अस्पताल तो आते ही हैं और जरूरतमंद लोगों के संपर्क में भी हैं तो क्यों न एक नई पहल की जाए और किफायती रेट में, बिना किसी लाभ के जनसेवा हेतु अब रमन ऑक्सीमीटर ओर वेपोराइज़र, सेनिटाइजर लोगो को उपलब्ध कराने जा रहे हैं।, बस इसी क्रम में रमन अग्रवाल व राजेंद्र गुप्ता ने कुछ जगह ओर बात की है, जिसके बाद ऑक्सीमीटर, वेपोराइज़र ओर सेनेटाइजर बाजार से काफी कम रेट में लोगों को उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे, रमन कहते हैं कि क्वालिटी में कोई भी समझौता नही करूँगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129