शिवपुरी। नगर के मेडिकल कॉलेज की चर्चा थमने का नाम नहीं लेती। अब डेथ सर्टिफिकेट देर से जारी करने का मामला सुर्खियों में है। मेडिकल कॉलेज से मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर नहीं मिल रहे हैं इसका उदाहरण टानु राजौरिया के बड़े भाई अनिल जी का है। टानु ने बताया कि उनके बड़े भाई साहब 6 मई को नही रहे थे। उसके संदर्भ में आज तक 10 चक्कर लगाने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं मिल सका है। एक यही मामला नहीं बल्कि 15 अप्रैल के लोग आज भी घूम रहे हैं पर मृत्यु प्रमाण पत्र नही मिल पा रहा है।
नकद जमा कराए पैसे
इसके अलावा चालान से पैसे बैंक में जमा करवाना भी इस समय गलत है, संक्रमण का खतरा है। प्रबंधन चाहे तो केश जमा करवा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें