शिवपुरी। कोरोना से जंग जीतकर लौटे विनोद सेंगर का परिचितों ने स्वागत किया। विवेकानंद कालोनी निवासी विनोद सेंगर को 27 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। वे 28 अप्रैल को इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में जाकर भर्ती हो गए। यहाँ यह बताना आवश्यक है कि सेंगर डायविटीज, हाई ब्लड प्रेशर एवम किडनी रोग से पीड़ित होकर किडनी का प्रत्यारोपण करा चुके है। सप्ताह में तीन बार डायलिसिस करवाते है ।
इसके बाबजूद भी वह आत्मबल एवम आत्मविश्वास की दम पर कोरोना को हराकर आज घर लौटे है। उन्होंने कहा कि आत्मबल की दम पर ही मैनें कोरोना को मात दी है। इसमें घबराना नही चाहिए। उन्होंने अपने शुभचिंतको को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उनकी शुभकामनाएं उन्हें घर वापस ले आयी है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें