मनमाने इलाज से हो रहीं मौत
- कोरोना की जगह टाइफाइड की जांच कराकर कर रहे ग्रामों में इलाज
- अब स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर संजय ऋषीस्वर और डॉक्टर पवन जैन, डॉक्टर एनएस चौहान आज जूम एप से देंगे प्रशिक्षण
शिवपुरी। जिले से कोरोना को विदा करने की दिशा में मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर आज बड़ा कदम उठाने की तैयारी हो गई है। जिले के ग्राम सहित नगर परिषद स्तर पर मौजूद सैकड़ों डॉक्टर जिन्हें झोला छाप कहा जाता है उनके साथ साथ सैकड़ों मेडिकल स्टोर्स के मालिकों को आज जूम एप से कोरोना इलाज का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य महकमे के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर को श्रीमंत और कलक्टर अक्षय ने कमान सौंपी है। जबकि सहयोग डॉक्टर पवन जैन व डॉक्टर एनएस चौहान का सहयोग रहेगा। तीनों मिलकर आज अपरान्ह 4 बजे से 5 बजे तक ज़ूम वीसी करके ऑनलाइन ट्रेनिंग देंगे। ग्रामीण इलाके के डॉक्टरो को अनिवार्य रूप से प्लस ऑक्सीमीटर रखना होगा। जिससे ऑक्सीजन लेवल लगातार नजर में रखकर इलाज हो सकेगा। आज के प्रशिक्षण में अपराह्न 4 से 5 बजे के मध्य ब्लॉक कोलारस, बदरवास, पोहरी, सतनवाड़ा को प्रशिक्षण दिया जाएगा जबकि अगले क्रम में आज ही शाम 5 से 6 बजे ब्लॉक खनियाधाना, पिछोर, करैरा, नरवर को जिला स्तर से डॉ पवन जैन एवम डॉक्टर संजय ऋषिस्वर, डॉक्टर एनएस चौहान प्रशिक्षण देंगे।
वाट्सअप ग्रुप बनाकर एक साथ जोड़ा
जिले के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य अधिकारी भी इस प्रशिक्षण को मूर्तरूप देंगे। उन्होंने सभी डॉक्टर मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को वाट्सअप ग्रुप पर अपने साथ जोड़ा है। जिससे हर समय उन्हें सलाह और कोई भी परेशानी पर सलाह दी जा सकेगी। उनको जिला स्तर से मोनिटरिंग कर परामर्श और निर्देश भी दिए जाएंगे।
कब, कैसे क्या करना बताएंगे
ऑनलाइन प्रशिक्षण में जहां दवाओं के बारे में बताया जाएगा तो वहीं ग्रीन जोन, येलो जोन, रेड जोन के हिसाब से मरीजो को बीमारी की स्थिति के हिसाब से कब तक घर पर रखकर इलाज करना है। कब तक स्वास्थ्य केन्द्र पर रखना है और कब जिला चिकित्सालय रेफर करना है, यह मुख्य रूप से बताया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें