ओम भूर्भवः...जैसे मधुर श्लोक और भजन सुना रहे मरीजों को
- अनुलोम, विलोम, ओम की योग क्रिया भी जारी
- जैसे भी हो रोग भुलाकर जल्द स्वस्थ हों मरीज
शिवपुरी। कोरोना के ताबड़तोड़ अटैक ने आम इंसान को हिलाकर रख दिया। जिन्हें कल तक कोरोना मजाक, वेक्सीन टारगेट से जुड़ा लग रहा था वे आज अपनों को खो चुके हैं। कुछ संघर्ष कर रहे हैं। लोग गहरे सदमे में हैं। ऐसे में उन्हें उवारने के जतन जारी हैं। इस बीच योग, मधुर संगीत लोगों के लिये वरदान साबित हुआ। बाबा रामदेव फिर घर घर में याद किये जा रहे हैं जबकि अस्पताल में भी योग और संगीत से मरीजों को ठीक करने की कवायद जारी है। दवा के साथ दुआ, योग से कोरोना को हराने की जुगत की जा रही है।
नगर के मेडिकल कॉलेज में मरीजों का ध्यान रोग से हटाकर भगवान की तरफ करने या कहिये कहीं और लगाने के इरादे से यहां वार्डो में संगीत बजता है। मरीज सुनकर दोहराते हैं। तो दूसरी तरफ स्टाफ योग भी करवा रहा है। मूलमंत्र यही है कि हौंसले से कोरोना को हराया जा सकता है। इधर मेडिकल कॉलेज में इलाज की लापरवाही से बिगड़ी उसकी इमेज बनाने की दिशा में भी यह नया कदम जोरदार नजर आ रहा है। देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें