युवा वस्तियों में जाकर करेगे लोगो जागरूक ओर स्क्रीनिंग कर बाटेंगे कोरोना किट
शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कल से पूरे जिले में चलाया जाएगा आरोग्य अभियान जिसमे लोगो को वस्ति में जाकर युवा करेगे जागरूक जिसकी जानकारी देते हुए अभियान प्रमुख एवं नगर मंत्री विवेक धाकड़ ने बताया कि अभाविप दुवारा पूरे जिले प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे कील कोरोना अभियान की तरह आरोग्य अभियान चलाएंगे ओर लोगो कक जागरूक करेगे जिससे अस्पताल में जो ऑक्सिजन ओर बेड्स की। कमी आ रही है उससे हम इसके माध्यम से प्रारम्भिक अवस्था मे ही जीत हासिल कर पाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें