इंदौर। एरोड्रम इलाके में एक एसआई ने अपने बेटे की शादी कोरोना प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर कर डाली। 17 मई की इस शादी में कोरोना के किसी भी गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। यहां तक कि एरोड्रम के जिस थाने में एसआई राजेश गौड़ पदस्थ हैं वहां के स्टाफ ने भी बारात में शिरकत की और थिरके। पुलिस चुप्पी साधे रही। लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो शोर मचा की क्या कानून जनता के लिये ही है पुलिस के लिये नहीं तब एसपी महेश चंद जैन ने एसआई राजेश के विरुद्ध 188 की कार्रवाई कर लाइन अटैच किया साथ ही निंदा की कार्रवाई प्रस्तावित कर दी।

यह कार्यवाही भी सिर्फ जनता को दिखाने के लिए ही है, बाद में सब रफा दफा हो जाता है।
जवाब देंहटाएं