बचेगी एकसाथ 2 मरीजों की जान
भौंती। समाजसेवी संगठन ने खोड अस्पताल को बड़ी सौगात दे दी। उन्होंने ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर यानी ऑक्सीजन उपकरण भेंट कर दिया जिससे एकसाथ 2 मरीजों की जान इस छोटी जगह पर भी बचाई जा सकेगी। कम से कम उसे प्राथमिक उपचार तो मिल ही जायेगा। एक ओर जहां इस भीषण आपदा में हर जगह हाहाकार मचा हुआ है, असमय ही लोग मौत के मुंह में समा रहे है तो वही दूसरी ओर कुछ लोग हैं जो इस समय अपना मानव धर्म निभा रहे है, बिना अपनी जान की परवाह किये हुए दूसरे लोगों की जान बचाने में लगे हैं, ऐसे ही है खोड़ के युवा शक्ति संगठन के सदस्य जिन्होंने इस भीषण आपदा के समय महज 24 घंटे में करीब एक लाख रुपए का कलेक्शन जोड़ डॉ अनुराग तिवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोड़ को एक नई ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत विधिवत पूजा अर्चना कर भेंट की गई।
संगठन इस ऑक्सीजन सिलेंडर कंस्ट्रेटर को इंदौर से रेल द्बारा झांसी फिर झांसी से निजी वाहन से खोड़ लाया। संगठन के सक्रिय सदस्य मनोज विलैया ने बताया कि इसके अलावा हमारे द्बारा कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए 5 भाप स्ट्रीम मशीन व 3 ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराए गए, इतना ही नही जल्द ही संगठन द्बारा ईसीजी मशीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोड़ को उपलब्ध कराई जाएगी ।
डॉ अनुराग तिवारी ने बताया कि इस मशीन से एक साथ दो मरीजों को ऑक्सीजन दे सकते हैं जिसके द्बारा कई मरीजों की जान बचाई जा सकती है। इस मौके पर खोड़ कस्बे के चौकी प्रभारी राजीव दुबे, सरपंच सतीश गेंडा, युवा शक्ति संगठन के कुछ सदस्य राजनारायण रूसिया, धनीराम गेंडा, रविशंकर निगोती, अभिषेक बरसैया, नवीन भार्गव, आनंद नीखरा, मनोज नीखरा, सुरेंद्र गेडा, सोनू रूसिया उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें