Responsive Ad Slot

Latest

latest

दुर्घटना में म्रतक को मिले मुआवजा: धनीराम

रविवार, 2 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। ट्रेक्टर से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसके परिवार जनों को सहायता आदि देने की मांग बसपा ने की है।  धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने बताया कि 2 मई 2021 को शाम 5 बजे धीरज  पुत्र महेश जाटव निवासी  ग्राम खैरोना मोटरसाइकिल से शादी के कार्ड वितरण कर घर वापस लौट रहा था।  तभी रास्ते में एक ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने तेजी व लापरवाही से धीरज पुत्र महेश जाटव की मोटरसाइकिल में पीछे से टककर मारकर कुचल दिया जिससे धीरज जाटव की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिसकी जानकारी धनीराम को मृतक के परिवारजन लच्छीराम जाटव शिक्षक, बाबूलाल शिक्षक द्वारा मोबाइल से दी गई। तब पुलिस प्रशासन से बात की और  परिवार वाले एवं बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी राजेश  चंदेल के निर्देशन में पोहरी एसडीओपी निरंजन राजपूत, सिरसोंद थाना प्रभारी  राजपूत मय पुलिस बल एवं पोहरी थाना प्रभारी छारी व पुलिस फोर्स ने पहुंचकर ट्रेक्टर, चालक एवं  ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। धनीराम ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझाइश दी की प्रकरण में एफआईआर दर्ज हो चुकी है आप लोग भीड़ इकट्ठी ना करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसपा कार्यकर्ता और मृतक के परिवार रिश्तेदारों को घर जाने की समझाइश दी गई। बहुजन समाज पार्टी जिला प्रशासन से मांग करती है कि मृतक धीरज जाटव परिवार का  मुखिया होने की वजह से  मृतक के परिवार को शिक्षा दीक्षा एवं भरण पोषण हेतु 50 लाख रुपए की सहायता राशि एवं  5 हेक्टर भूमि तत्काल दिलवाने तथा धीरज के शव का डॉक्टरों के पैनल से पीएम कराने एवं ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कठोर दंडात्मक कार्यवाही कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129